मेले में बिछड़ों को मिलाने के लिये खोया पाया शिविर का उद्घाटन

मेले में बिछड़ों को मिलाने के लिये खोया पाया शिविर का उद्घाटन

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती । सी.ओ. सिटी विनय चौहान ने कम्पनीबाग के निकट समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में संचालित बिछडुे मिले, खोया पाया माध्यम शिविर का उद्घाटन किया। कहा कि बस्ती में पूर्णिमा के दिन देवी प्रतिमाओं की विसर्जन की पुरानी परम्परा है, इस वर्ष सोमवार को देवी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। पर्व त्यौहारोें को मिलजुलकर खुशियों के साथ मनायें। मेले में पुलिस आपकी सुरक्षा और सहयोग के लिये हर जगह तत्पर है। कहा कि जय प्रकाश गोस्वामी द्वारा खोया पाया शिविर संचालन एक अच्छी पहल है। इससे मेले में बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाना आसान हो जाता है।
समिति के संरक्षक डा. वीके वर्मा ने कहा कि खोया पाया शिविर की जरूरत हमेशा बनी रहेगी, पिछले 32 वर्षो से जय प्रकाश गोस्वामी द्वारा खोया पाया शिविर का अनवरत संचालन एक उपलब्धि है। बिछड़ों को मिलाना पुनीत कार्य है।
शिविर संचालक जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि जितना संभव होगा चाहे जितनी कठिनाईयां आयें शिविर का संचालन अनवरत जारी रहेगा। किसी के खोये हुये बच्चे को उसके परिवार से मिलाने पर खुशी मिलती है।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से डी.डी.तिवारी, रूद्र आदर्श पाण्डेय, दिनेश तिवारी, राजेश पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, मिन्टू गिरी, विपिन पाल, मनोज यादव, मुकेश श्रीवास्तव, गोविन्द पाण्डेय, शरद सिंह रावत, कौशल पाण्डेय, हेमन्त कुमार मिश्र, प्रभात सोनी, अभय नरायन गोस्वामी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *