जयन्ती पर याद किये गये लोक बंधु राजनारायण

जयन्ती पर याद किये गये लोक बंधु राजनारायण

– राज नारायण के संघर्ष, योगदान से प्रेरणा ले युवा पीढी- महेन्द्रनाथ यादव

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती । लोक बंधु राज नारायण को उनके जयन्ती पर गुरूवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर याद किया गया। सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि प्रखर समाजवादी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजनारायण ने इंदिरा को चुनाव में परास्त कर इतिहास रचा था. 69 साल की उम्र में वे 80 बार जेल गए और जेल में कुल 17 साल बिताए इसमें तीन साल आजादी से पहले और 14 साल आजादी के बाद. उनके बढते प्रभाव से लौह महिला इंदिरा गांधी बुरी तरह डर गईं थीं, इतनी आतंकित हो गईं कि इमरजेंसी लगा दी।
कहा कि जनहित में संसदीय मर्यादाओं को तोड़ने में राजनारायण ने कभी संकोच नहीं किया, जनता के हित को सर्वोपरि मानने वाले राजनारायण हमेशा लीक से अलग हट कर चलने वाले राजनेताओं में शुमार किए जाते रहे. वे प्रारंभिक दौर से ही कांग्रेस के भीतर व्याप्त भ्रष्टाचार और वंशवाद के चलन का विरोध करते रहे. आपातकाल के दौरान जेल जाने वाले राजनारायण इंदिरा गांधी को भ्रष्टाचार एवं वंशवाद की जननी के रूप में मानते थे. ऐसे महान नेता से युवा पीढी को प्रेरणा लेनी चाहिये।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, सपा नेता चन्द्रभूषण मिश्र ने राजनारायण को नमन् करते हुये कहा कि वे आपातकाल में धूमकेतु की तरह उभरे, राजनारायण आपातकाल और इसकी चुनौतियां के पर्यायवाची बनकर उभरे. जनआंदोलन पूरे देश में तेज हो गया. नौजवानों की टोली सिर पर कफन बांधे पूरे देश में जेल में बंद नेताओं के आह्वान पर कूद पड़ी, उनकी गिरफ्तारियां भी हुईं, लेकिन, आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा था, अंततः इंदिरा गांधी को ये बात समझ में आ गई ‘जनता ही जनार्दन’ है और आपातकाल को हटा दिया गया. देश में नए चुनाव की घोषणा हुई. रायबरेली से राजनारायण ने इंदिरा गांधी को 1977 के चुनाव में पराजित किया और पूरे देश में लोकशाही की स्थापना हुई. यह भी कहा जाने लगा कि राजनारायण ने इंदिरा गांधी को कोर्ट में और वोट में हराकर देश में एक नए इतिहास का सूत्रपात किया. वे आम आदमी के हितों के लिये आजीवन संघर्ष करते रहे।
जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविन्द सोनकर, भोला पाण्डेय, मो. युनूस, समीर चौधरी, अरविन्द सोनकर, संजय कुमार गौतम, मो. स्वालेह, राजा राम यादव, अभिषेक सिंह, राजेन्द्र यादव, हनुमान प्रसाद चौधरी, प्रशान्त यादव हनुमान प्रसाद गौड, अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार यादव, राकेश सिंह, बदलू प्रसाद गौतम, राम हसन यादव, दिनेा चन्द्र चौधरी, लालजीत चौधरी, चीनी चौधरी, प्रताप सिंह, जोखूलाल, डा. देवेन्द्र श्रीवास्तव, सन्तोष सिंह, राम उजागिर वर्मा, गौरीशंकर यादव आदि ने राजनारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *